नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- यशस्वी जायसवाल (नाबाद 40) और केएल राहुल (38) की सधी हुयी शुरुआत के दम पर भारत ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक एक विकेट पर 94 रन बना लिये है।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 58रन जोड़े। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्पिनर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को छकाया और विकेटकीपर टेविन इमालक ने फूर्ती से स्टंप उड़ा कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने 54 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 38 रनों की पारी खेली।
भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट पर 94 रन बना लिये है। यशस्वी जायसवाल ( नाबाद 40 ) और साई सुंदर (नाबाद16 ) क्रीज पर मौजूद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित