बहराइच , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महसी तहसील के टेपरा ग्राम में भेड़िये के हमले में एक मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि टेपरा ग्राम में छह साल के मासूम पर रविवार रात एक भेडिये ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण तुरंत दौड़े और लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। घायल विजय को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई। बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित