बैतूल , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

आठनेर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी शिवशंकर तांडिलकर (45) कल देर शाम खेत से भुट्टे लेकर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शिवशंकर वाहन के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और आठनेर सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित