भीलवाड़ा , जनवरी 09 -- राजस्थान में भीलवाड़ में नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के व्यस्ततम आजाद चौक में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम की इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज आजाद चौक पहुंचा। दस्ते ने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे ठेले वालों और बिना लाइसेंस के फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को मौके पर ही कड़ी चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने उन अतिक्रमणों हटाया, जो यातायात में बाधा बन रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित