भीलवाड़ा , जनवरी 28 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सराफा दुकान में अचानक आग लग गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र गुलमंडी में टॉवर की एक सराफा दुकान में अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। संकरी गली और बाजार में भीड़ होने के कारण आसपास के दुकानदारों में भी घबराहट फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। अग्निशमन कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि आग अन्य दुकानों तक नहीं फैली।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस और प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित