भीलवाड़ा, 28 सितंबर (वार्ता ) राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में सुवाणा एनीकट में रविवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि कोठारी नदी पर बने सुवाणा एनीकट पर रविवार दोपहर ग्रामीणों ने एक युवक का शव तैरता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एनीकट से शव बाहर निकलवाया। शव दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित