भीलवाड़ा , नवम्बर 29 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में जिला एवं सत्र न्यायालय को शहर के उपनगर सांगानेर में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां 62 बीघा भूमि पर नया न्यायालय भवन तैयार होगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन ने शनिवार को न्यायालय परिसर में पार्किंग भवन के शिलान्यास समारोह में बताया कि सरकार ने इस भूमि का आवंटन भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से न्यायालय के लिए नयी भूमि का मुद्दा लंबित था, लेकिन अब जिला अभिभाषक संस्था और न्यायालय प्रशासन के प्रयासों से यह समस्या समाप्त हो गयी है। सांगानेर में 62 बीघा भूमि आवंटन का पत्र भी प्राप्त हो चुका है और जल्द वहां भवन निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह भीलवाड़ा के नागरिकों और अधिवक्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है।

जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि तीन वर्षों से पार्किंग भवन के लिए 46 लाख रुपये का बजट स्वीकृत था, लेकिन तकनीकी कारणों से निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। संस्था और न्यायालय प्रशासन के सहयोग से आखिरकार यह काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिवक्ता भवन भी तैयार होगा जिससे सभी अधिवक्ता लाभान्वित होंगे।

इससे पहले शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायमूर्ति आनंद शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पार्किंग भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन, न्यायिक अधिकारी विशाल भार्गव, पूर्व विधायक विट्टलशंकर अवस्थी और अभिभाषक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित