भीलवाड़ा , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गये।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि नया बापूनगर में टंकी वाले पार्क के पास सौरभ झा रात करीब 10.30 बजे अलाव ताप रहा था। इस दौरान वह बिना वजह गाली-गलौज करने लगा। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले महेशदास दास विरवानी ने मकान की पहली मंजिल पर खिड़की से आवाज देकर उसे गाली-गलौज करने से मना किया।
इस पर सौरभ झा भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। महेशदास के नीचे आने पर दोनों में बहस हो गई। इस पर सौरभ अपने घर में गया और सब्जी काटने का चाकू लेकर आ गया। उसने आते ही महेश के सीने, पेट और हाथ पर चाकू से ताबड़तोड वार कर दिए, इससे महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। महेश के पिता गोवर्धन आये तो उन पर भी सौरभ ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू छीनने के लिये हुई छीना झपटी में सौरभ भी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां महेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित