टिहरी , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना में ब्लॉक विकास समिति (बीडीसी) की प्रथम बैठक में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजीव कण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी, वहीं सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की सड़क, पेयजल, सिंचाई, आपदा राहत, जंगली जानवरों से सुरक्षा और संचार सुविधा से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने अधिकांश आपदा संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी देने की बात कहते हुए अधिकारियों को क्षेत्र का नियमित दौरा कर जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कई ग्राम प्रधानों और क्षेत्रीय सदस्यों ने क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण, पेयजल व्यवस्था सुधार, मोटर मार्गों की स्वीकृति, प्रतिकर वितरण, जियो टॉवर संचालन, खेल मैदान विस्तार और गैस आपूर्ति जैसी मांगें भी रखीं। बैठक के बाद विधायक और जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत भैरवनाथ एवं दुर्गा स्वयं सहायता समूह की मसाला प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित