भिण्ड , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने देर रात विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में शहर कोतवाली टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर ने टीम के साथ बिना रेडियम पट्टियों वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और भारी वाहनों की जांच कर उन पर रेडियम स्टिकर लगाए।

पुलिस के अनुसार रात में सड़कों पर खड़े वाहनों की दृश्यता कम होने से दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। इसी को रोकने के उद्देश्य से रेडियम अनिवार्य किया जा रहा है। नियमों का पालन न करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। टीआई सेंगर ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित