भावनगर , नवंबर 21 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा ने यहां पुनर्निर्मित कम्युनिटी हॉल का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

श्री वर्मा ने कम्युनिटी हॉल को आधिकारिक रूप से रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के उपयोग हेतु समर्पित किया और कहा कि "यह कम्युनिटी हॉल कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभप्रद रहेगा तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र सिद्ध होगा।"इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हुबलाल जगन ने कर्मचारियों के हित में उठाए गए इस कदम की सराहना । ट्रेड यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस सुविधा को कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित