नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- एफएमसीजी क्षेत्र की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे अगले तीन से पांच साल में भारत में 100 करोड़ रुपये (1.2 करोड़ डॉलर) के निवेश की योजना बना रही है।
एमवे के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल नेल्सन के इस सप्ताह भारत दौरे के बाद कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। भारत अमेरिका और चीन के साथ एमवे के तीन वैश्विक विनिर्माण केंद्रों में शामिल है तथा कंपनी के भारतीय विनिर्माण को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं।
एमवे इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 100 करोड़ रुपये के निवेश का इस्तेमाल कंपनी के भौतिक विस्तार के अलावा, मौजूदा स्टोर्स को नया स्वरूप प्रदान करने, वितरक क्षमता बढ़ाने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित