प्रयागराज , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना इलाके में भारत पेट्रोलियम पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करछना के साधू कुटी चौराहे से बसरिया गांव रेलवे लाइन के समीप मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने भारत पेट्रोलियम की पाइप लाइन में सेंधमारी करके टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर लिया। चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से पाइप लाइन के नीचे सुरंग बनाकर तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी होते ही पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। विभाग की टीम ने तत्काल पाइप लाइन की मरम्मत कार्य शुरू कर दिए। वहीं, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन वर्षों के अंदर इस स्थान पर दूसरी बार पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी की घटना हुई है, जबकि सुरक्षा के लिए प्रतिदिन दो कर्मचारी पाइप लाइन की पैदल गश्त करते हैं। इसके बावजूद इस तरह की वारदात ने विभागीय निगरानी और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गश्त और निगरानी समय पर की जाती, तो चोरी की यह घटना रोकी जा सकती थी। वही विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसके संबंध में तहरीर दी दी गई है और जाँच कर कार्यवाई करने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित