दुबई, सितंबर 26 -- अभिषेक शर्मा (61), संजू सैमसन (39) और तिलक वर्मा ( 49 ) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार एशिया कप के 18वें मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में महीश तीक्ष्णा ने शुभमन गिल (चार) का अपनी ही गेंद पर शिकार कर लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। सातवें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने सूर्यकुमार यादव (12) को पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। नौवें ओवर में चरित असलंका ने अभिषेक शर्मा को आउटकर भारत को बड़ा झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए 61 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 23 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 39 रन बनाये। हार्दिक पांड्या (दो) पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 202 रनों का स्कोर खड़ा। तिलक वर्मा ने 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 15 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित