मुल्लांपुर , दिसंबर 11 -- भारत ने गुरुवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा थोड़ी ओस है, इसलिए पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प है। यह एक शानदार मैदान है। यह यहां पहला पुरुष गेम है, इसलिए इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। लड़कों के लिए जिम्मेदारी समझना बहुत जरूरी है। आज हम उसी टीम के साथ खेलेंगे।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। विकेट काफी अच्छा लग रहा है। बोर्ड पर रन बनाने होंगे और उन पर दबाव डालना होगा। हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। पहले कुछ ओवर के बाद हमें फीडबैक मिलेगा। हम एक अच्छा टोटल बनाना चाहते हैं। हमने तीन बदलाव किए हैं। रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन टीम में आए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-भारत एकादश:- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित