विशापत्तनम , दिसंबर 06 -- लगातार बीस टॉस हारने के बाद भारत ने शनिवार को अखिरकार तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
आज यहां भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। टॉस के बाद राहुल ने कहा कल अभ्यास के दौरान हमने ओस तो देखी थी, लेकिन रांची और रायपुर की अपेक्षा यहां देरी से आ रही है। हम स्कोर का पीछा करके देखना चाहते हैं। पिछले दो मैचों में टीम ने जैसा खेल दिखाया है उससे बेहद खुशी है। हमें आज टीम में एक बदलाव किया गया है। वॉशिंगटन की जगह तिलक वर्मा एकादश में आए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। अच्छी शुरुआत से मध्यक्रम का काम आसान होगा। क्राउड लगातार आ रहा है और काफ़ी मजा आ रहा है। उम्मीद है कि आज भी एक रोमांचक मैच होगा। हमारी टीम में दो बदलाव किए हैं क्योंकि दो खिलाड़ी चोटिल हैं। बर्गर और डीजॉर्जी की जगह रायन रिकलटन और ऑटनील बार्टमैन आए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित