बहराइच, दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजवन (26), निवासी सुभानपुरवा, थाना रामगाँव, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। टीम ने उसे इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 के समीप दबोचा।

यह कार्रवाई बहराइच पुलिस द्वारा अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना रुपईडीहा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित