दरभंगा , दिसंबर 11 -- बिहार में मिथिला क्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम ने गुरूवार को कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब उनके भविष्य के कर्णधार पूर्णतः सक्षम एवं योग्य हों।
होली क्रॉस स्कूल का 31वां दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम ने गुब्बारे उड़ा कर किया।
डॉ. मेश्राम ने राष्ट्र की संस्कृति एवं महिला शक्ति एवं सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने के उद्देश्य को लेकर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक गणों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी स्पर्धाओं के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब उनके भविष्य के कर्णधार पूर्णतः सक्षम एवं योग्य हो। उन्होनें कहा कि खेल कूद के माध्यम से ही छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास हो सकता है। आज का आयोजन यह दर्शाता है कि यहां कि छात्राओं में असीम क्षमता है जो भारत को एक विकसित देश बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है।
श्रीमती मेश्राम ने कहा कि छात्राओं के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक का भी विशेष योगदान जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन करें और वह जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हें हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएँ।उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
प्राचार्या सिस्टर जैन्सी मैथ्यू ने मिथिला की परंपरा के अनुसार शॉल पाग से मुख्य अतिथि डॅा. मेश्राम का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश कुमार उर्फ ईशवर मंडल, एवं होली रोसरी चर्च के प्रमुख फादर रॉय मैथ्यू का भी पाग एवं अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित