संगरूर , दिसंबर 13 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने शनिवार को कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा का समान अधिकार दिया गया है। बेहतर शिक्षा लेना जहां विद्यार्थी का हक है, वहीं उच्च स्तरीय गुणवत्ता परक शिक्षा देना अध्यापक तथा स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।
श्री खन्ना ने स्थानीय दून इंटरनेशनल के वार्षिक समारोह इगनाइट-2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी तथा वोकेशन शिक्षा प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अध्यापक का आइना होता है। एक विद्यार्थी अपनी दैनिक दिनचर्या के दौरान अधिक समय स्कूल में व्यतीत करता है। ऐसे में अध्यापक की जिम्मेदारी बनती है कि वह विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें ताकि वह बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित