राजकोट , नवंबर 13 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (117) की शतकीय और कप्तान तिलक वर्मा (39) की शानदार पारियों के दम पर भारत ए ने गुरुवार को पहले अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए टीम को तीन गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

286 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 10वें ओवर में ब्योर्न फ़ोर्टेन ने अभिषेक शर्मा को आउटकर दक्षिण अफ्रीका ए को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 31 रन बनाये। 14वें ओवर में रियान पराग आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने गायकवाड़ के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के रूप में तिलक वर्मा 39 रन बनाकर आउट हुये। इशान किशन (17) और नीतीश कुमार रेड्डी 37 रन बनाकर आउट हुये। 41वें ओवर में टियान वैन वुरेन ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 129 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 117 रन बनाये। भारत ने 49.3 ओवर में छह विकेट पर 290 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। निशांत संधु 29 रन और हर्षित राणा छह रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए टियान वैन वुरेन, ब्योर्न फ़ोर्टेन और ऑटनील बार्टमैन को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने महज 16 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने रूबिन हरमन (शून्य) का शिकार किया। इसी ओवर में ओवर में तिलक वर्मा ने जॉर्डन हरमन (शून्य) को रनआउट कर भारत दूसरी सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट कप्तान मार्केस ऐकरमैन (शून्य) के रूप में गिरा।

पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रिवाल्डो मूनसामी (10) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 16 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसी दक्षिण अफ्रीका के लिए सिनेतेम्बा केशिले और डियान फॉरेस्टर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में निशांत सिंधु ने सिनेतेम्बा केशिले (15) को आउटकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ए को पिछल्लू बल्लेबाजों ने सहारा देकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए डेलानो पॉटजीटर ने डियान फॉरेस्टर के साथ न केवल पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित