सोची , अक्टूबर 03 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्री पुतिन ने काला सागर के तट पर स्थित रूस के सोची शहर में आयोजित 'वाल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब' के मंच पर बोलते हुए कहा, "भारत और चीन अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।" रूसी राष्ट्रपति का इशारा हाल ही में अमेरिका के भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने और रूस से तेल आयात बंद नहीं करने के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के फैसले की ओर था।
रुसी राष्ट्रपति ने कहा, "अगर भारत रूस से तेल आयात बंद कर देता है तो उसे बहुत घाटा होगा। यकीन मानिए भारत के लोग अपने राजनेताओं के फैसलों को गौर से देखते हैं। वह किसी के सामने अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।" श्री पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे।
श्री पुतिन ने अमेरिका के दोहरे चरित्र पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका खुद रूस से संवृद्धित यूरेनियम का आयात करता है और दूसरों को रूस के उर्जा उत्पाद नहीं खरीदने के लिए बाध्य करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित