इपोह (मलेशिया) , नवंबर 27 -- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड 3-2 से हराया।

भारत के लिए अमित रोहिदास ने (चौथे), संजय ने (32वें), और सेल्वम कार्थी ने (54वें) मिनट में गोल दागे। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्ज बेकर ने (42वें और 48वें) मिनट में गोल किए।

आज यहां सुल्तान अजलान शाह कप स्टेडियम में खेले गये मैच के पहले कुछ शुरुआती मिनटों में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाई। भारत ने एक अच्छे मूव से अपना पहला मौका बनाया, जिससे उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला और अमित रोहिदास ने (चौथे) मिनट में गोलकर स्कोरिंग शुरू की। पहला क्वार्टर 1-0 की बढ़त के साथ खत्म हुआ। दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय रक्षकों नें उन्हें रोके रखा और हॉफ टाइम तक वहीं स्कोर रहा।

भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत फ्रंट फुट पर की और दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कप्तान संजन 32वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। न्यूजीलैंड ने तुरंत जवाब देने के लिए कुछ पेनल्टी कॉर्नर लिए, लेकिन वे भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए। लेकिन आखिरकार जॉर्ज बेकर ने (42वें) मिनट में न्यूजीलैंड के लिए एक गोल कर आखिरी क्वार्टर रोमांचक बना दिया।

न्यूज़ीलैंड ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत अपने दूसरे गोल की तलाश में की, और जॉर्ज बेकर ने (48वें) मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोलकर स्कोर 2-2 से बराबर दिया। हालांकि, भारत ने तुरंत पलटवार किया अभिषेक के पास को सेल्वम कार्ति ने (54वें) मिनट में गोलकर भारत को फिर से बढ़त दिला दी। भारत ने आखिरी स्टेज में अपनी पकड़ बनाए रखी और मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम शनिवार को कनाडा से भिड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित