भीलवाड़ा , नवम्बर 20 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विधवा भाभी नेराजी मीणा की हत्या करने के आरोपी कालू उर्फ चरत मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतका नेराजी मीणा पति धनराज मीणा की चार साल पहले हुई मौत के बाद अपने आठ और 11 वर्ष के बेटों और 13 वर्षीय बेटी के साथ रह रही थीं। मृतका के सास-ससुर अलग रहते हैं।

मंगलवार रात, नेराजी अपने घर में सो रही थीं, जब उनका देवर कालू घर आया और कमरे की जाली तोडने लगा। आवाज सुनकर नेराजी की नींद खुली। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, कालू ने उनका गला पकडक़र दबा दिया। इससे नेराजी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका के भाई खेमराज मीणा की रिपोर्ट पर जहाजपुर पुलिस ने कालू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कालू अविवाहित है और अब तक उसने हत्या का कारण नहीं बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित