बांसवाड़ा, सितंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद से देश के हालात खराब रखने और देशवासियों को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई हैं उसने कांग्रेस की लूट को बंद किया हैं और लोगों को राहत प्रदान की है।

श्री मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक लाख 22 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे और जब से उन्हें (मोदी) को देश की जनता ने आशीर्वाद दिया हैं हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां ऊर्जा शक्ति बिजली उत्पादन से जुडा आयोजन हो रहा है और बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के बिजली प्रोजेक्ट एक साथ शुरु हुए हैं जो यह दिखाता है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसमें देश का हर हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज बांसवाड़ा में परमाणु विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी गई। देश की बिजली उत्पादन क्षमता को नई उंचाईयों तक ले जाया जा रहा हैं। तकनीक एवं उद्योग के जमाने में विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती हैं। बिजली है तो उजाला, गति, प्रगति, दूरियां मिटती हैं और दुनिया हमारे पास आती हैं। देश में कांग्रेस सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नही दिया। वर्ष 2014 में उन्हें सेवा का अवसर दिया गया और उन्होंने दायित्व संभाला तब देश में ढाई करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली कनेक्शन नहीं थे। आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा। शहरों में घंटों बिजली कटौती होती थी। गावों में चार पांच घंटे बिजली आ जाये तो बड़ी बात होती थी और बिजली आई हैं वह खबर होती थी।

श्री मोदी ने कहा कि बिजली के बिना फैक्ट्रिया नहीं चल पाती, नये उद्योग नहीं लग पाते थे। वर्ष 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाई और लोगों की जिंदगी आसन हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर 21वीं सदी में जिस देश को तेज गति से विकास करना है तो बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा और सबसे सफल वही देश होंगे जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने योजनाएं शुरु की और शहरों एवं गांवों में सौर ऊर्जा के पैनल लग रहे है और किसानों को सस्ती बिजली मिलने लगी है और पीएम कुसुम परियोजना से लाखों किसानों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह इस योजना के लाभार्थी किसानों से बात कर रहे थे उन्होंने बताया कि यह योजना उनके लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है और उसमें राजस्थान की भी बड़ृी भूमिका हैं।

उन्होंने कहा कि आज विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण में राजस्थान की 30 हजार करोड की अन्य परियोजनाओं को भी शुरु किया गया हैं। इससे आम लोगों की सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। उन्होंने इन युवाओं को शुभकामनाएं भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित