श्रीनगर , अक्टूबर 29 -- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शगुन परिहार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र किश्तवाड़ की "हिंदू और राष्ट्रवादी होने के कारण" उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
श्री परिहार ने शून्यकाल के दौरान सरकार पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास संबंधी ज़रूरतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "किश्तवाड़ की 70 प्रतिशत आबादी अभी भी पहाड़ी इलाकों में रहती है। केंद्रीय योजनाओं का लाभ भी लोगों तक नहीं पहुँच रहा है। सड़कों की हालत बहुत खराब है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित