चंडीगढ़ , दिसंबर 05 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के कथित ऑडियो में गुजरात सरकार और भाजपा पर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है।

पंजाब भाजपा के मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने आप के प्रवक्ता बलतेज पन्नू द्वारा जारी एक कथित ऑडियो जिसमें गुजरात सरकार और भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जिला परिषद और पंचायत चुनावों में आप अपनी जवाबदेही से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

श्री जोशी ने कहा कि पंजाब की जेल से हुआ लॉरेंस बिश्नोई का वायरल इंटरव्यू ही यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की उससे पहले से मिलीभगत रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इंटरव्यू से इनकार किया था, लेकिन मामला हाई कोर्ट पहुंचने पर कई अधिकारियों को निलंबित करना पड़ा, जिससे सरकार के खुद के दावे झूठे साबित हुए।

उन्होंने आरोप लगाया कि आप की पंजाब सरकार ने अपने 45 महीनों के कार्यकाल में ग्रामीण विकास को लेकर कोई ठोस कार्य नहीं किया। यहां तक कि सरपंचों और पंचों के वेतन का पूरा बोझ पंचायतों पर डाल दिया गया। जोशी के मुताबिक गुजरात वाले कथित ऑडियो का सहारा लेकर एक और झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की जा रही है ताकि ग्रामीण वोटरों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित