चंडीगढ़ , जनवरी 29 -- चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा के उम्मीदवार सौरव जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर चुने गए हैं। उन्हें कुल 18 वोट प्राप्त हुए, जबकि आम आदमी पार्टी (आज ) के उम्मीदवार को 11 वोट और कांग्रेस के उम्मीदवार को 7 वोट मिले। इस तरह भाजपा ने स्पष्ट बहुमत के साथ मेयर पद पर कब्जा जमाया।

इस बार मेयर चुनाव में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीक्रेट बैलेट की जगह पार्षदों द्वारा हाथ उठाकर मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। मतदान शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों ने सौरव जोशी को बधाई देना शुरू कर दिया था, जिससे पार्टी की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी।

यह पहला अवसर था जब भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों दलों ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे। पिछले दो मेयर चुनावों में आज और कांग्रेस के बीच गठबंधन था, लेकिन इस बार गठबंधन टूट गया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसी टूट का सबसे बड़ा फायदा भाजपा को मिला और विपक्षी वोट बंट गए।

कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार के समर्थन में सांसद समेत कुल सात लोगों ने मतदान किया। वहीं, आप को उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिल पाया।

मेयर चुनाव के बाद अब नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए भी मतदान होना है। इन पदों पर भी मुकाबला रोचक रहने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित