चेन्नई , दिसंबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को तमिलनाडु का दौरा करेंगे ताकि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों और चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जा सकें।

श्री शाह के तमिलनाडु यूनिट के भाजपा के शीर्ष नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी से भी मिलने की उम्मीद है, जिनकी पार्टी राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व कर रही है। वह चुनावों से पहले राजग का राज्य में विस्तार करने पर भी चर्चा करेंगे।

श्री शाह के चेन्नई से वेल्लोर में एक कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। उनका यह दौरा भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष के अन्नामलाई की नयी दिल्ली में श्री शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जब अन्नाद्रमुक ने श्री पलानीस्वामी को चुनावों के लिए गठबंधन की रणनीति तय करने का अधिकार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित