भुवनेश्वर , नवंबर 20 -- ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जय ढोलकिया ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली है।
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने भाजपा विधायकों की उपस्थिति में श्री ढोलकिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उनकी माँ और पत्नी भी मौजूद रही।
श्री ढोलकिया ने उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी को 83,748 मतों के भारी अंतर से हराया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित