भोपाल , दिसंबर 29 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के रामपुर बाघेलान में जिला पंचायत सदस्य के पति एवं भाजपा नेता पर लगे बलात्कार के आरोप को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। माकपा ने कहा है कि यह घटना भाजपा के 'बेटी बचाओ' अभियान की वास्तविकता को उजागर करती है।
माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने जारी बयान में कहा कि घटना के बाद आरोपी द्वारा पीड़ित महिला को खुलेआम चुनौती देना और पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना सत्ता के संरक्षण की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास होने के बावजूद वीडियो वायरल होने के पांच दिन बाद तक एफआईआर दर्ज न होना गंभीर सवाल खड़े करता है।
जसविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की इस जघन्य अपराध पर चुप्पी यह दर्शाती है कि वे पीड़िता के साथ खड़े होने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि भाजपा के एक अन्य नेता और शिवराज सरकार के मंत्री भी पिछले एक सप्ताह से गायब हैं, जिन पर तीन महिलाओं ने पत्नी होने का दावा किया है, लेकिन भाजपा इस मामले में भी मौन है। माकपा ने सतना प्रकरण के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पीड़ित महिला को सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित