, Nov. 17 -- भागलपुर,17 नवंबर वार्ता। बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ कुख्यात अपराधी सकला यादव को गिरफ्तार कर लिया।

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर राघोपुर- शंकरपुर दियारा में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मिलकर शंकरपुर दियारा में तलाशी अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर कुख्यात सकला यादव को दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर गंगा नदी की ओर भाग गए। पकड़े गए कुख्यात सकला यादव से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच देशी राईफल,दो देशी मास्केट तथा 30 से अधिक कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात सकला यादव के विरुद्ध खरीक, बिहपुर और नदी थाना में हत्या, रंगदारी , आर्म्स एक्ट के 12 से अधिक मामले दर्ज है।वह अपने सहयोगियों के साथ जिले के दियारा इलाकों में हथियार का भय दिखाकर जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा करता था। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित