पटना , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
पालीगंज विधानसभा सीट से भाकपा माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार सुनील कुमार को 6655 मतों के अंतर से पराजित किया।
काराकाट सीट से भाकपा माले उम्मीदवार अरूण सिंह ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार महाबली सिंह को 2836 मतों के अंतर से पराजित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित