भरतपुर , जनवरी 26 -- राजस्थान में भरतपुर संभाग में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर वीरांगनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करके तिरंगा ध्वज फहरा कर मार्च पास्ट की सलामी ली गयी। मार्चपास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, भारत स्काउट, गाइड, पुलिस बैण्ड की टुकडियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम के प्रदर्शन साथ 'वन्दे मातरम' गीत पर सामूहिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भरतपुर में जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर, डीग में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, सवाईमाधोपुर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, करौली में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और धौलपुर में जिला कलक्टर बीटी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन भी किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित