भरतपुर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के पांचों जिलों में पिछले कई दिनों से जारी गहन कोहरे से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी के बढ़े प्रकोप से सम्भाग के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली एवं सवाई माधोपुर में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज गयी है। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों और बाजारों में अलाव तापते नजर आ रहे हैं। इंसानों के साथ पशु-पक्षियों पर भी मौसम का स्पष्ट असर देखा जा रहा है।

इस मौसमी बदलाव का असर बाजारों पर ग्राहकी के साथ सडक एवं रेल यातायात पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। दिन ढलने के साथ ही रात होते होते घना रूप धारण करते कोहरे में सम्भावित दुर्घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों का संचालन थमा हुआ है। रेल यातायात पर कोहरे की मार से दिल्ली-मुंबई एवं आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर ज्यादातर ट्रेन या तो बिलंब से चल रही हैं या उन्हें रद्द करने की घोषणा की जा रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित