भरतपुर , नवम्बर 10 -- दिल्ली में सोमवार को मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी कार में हुए विस्फोट के बाद राजस्थान में के भरतपुर पुलिस रेंज में हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करके पुलिस अधिकारियों/थानाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि निर्देशो के बाद दिल्ली से धौलपुर आने वाले मार्गों पर चौकसी बढ़ाई गई है। जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की तरफ से दिल्ली से जुड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने जांच अभियान बढ़ा दिया है।
उन्होंने बताया कि उस ओर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने, वाहन की जांच, भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मुख्य बाजार पर भी पुलिस बल की तैनाती, अभय कमांड सेंटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों का तुरंत पता लगाने के साथ सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में भ्रामक या गलत सूचना के सम्बन्ध में निगरानी रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित