भरतपुर , नवम्बर 11 -- दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट के बाद राजस्थान में भरतपुर जिले में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा से आये श्वान दस्ता के साथ सोमवार देर रात से रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। इसके तहत रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान श्वान के साथ यात्रियों के सामान की जांच में लगे हैं।

रेलवे सूत्रों ने मंगलवार को बताया की प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के सामान की सघन तलाशी के साथ यहां प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस क्षेत्र में वाहनों की भी जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाहर भी दल तैनात हैं, जो हर संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित