भरतपुर , दिसम्बर 17 -- नेशनल हेराल्ड मामले में फैसला आने के बाद राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में बुधवार को कांग्रेस ने जगह जगह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर अपना आक्रोश प्रकट किया।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को झूठा फंसाने की साजिश रची जिसे अदालत ने बेनकाब कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली की एक अदालत का ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इन्कार करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए करारा झटका है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी के साथ जनता सब देख रही है और सच्चाई सामने आ रही है। सम्भाग मुख्यालय भरतपुर में बिजलीघर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद जिला, ब्लॉक, महिला एवं यूथ कांग्रेस, अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा का भी संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित