भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को सुजानगंगा नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

नागरिक सुरक्षा के सूत्रों ने बताया कि नहर से निकाले गये शव की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन उसकी तलाशी लेने पर गंगाराम के नाम का एक आधार कार्ड मिला है। मृतक की उम्र करीब 53 वर्ष बतायी गयी है। पुलिस ने फिलहाल शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा कर उसकी शिनाख़्तगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित