भरतपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान के भरतपुर में नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के गोवर्धन गेट सर्किल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते हुए दुकानों और चबूतरों को बुलडोजर से ढहा दिया।

निगम सूत्रों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के तहत अधिकतर निर्माण पहले ही तोड़े जा चुके थे। कुछ लोगों ने स्वयं निर्माण हटाने के लिए समय मांगा था, जबकि रेड क्रॉस सर्किल की ओर कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया था।

सूत्रों ने बताया कि मछली मोहल्ले की तरफ कुछ दुकानें बची थीं, जिन्हें आज हटाया गया। दुकानों के पास एक भवन को भी हटाया जाना है, जिसके बदले भवन मालिक को जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। इस कार्रवाई के बाद रेड क्रॉस सर्किल की ओर जाने वाली सड़क अब 80 फुट चौड़ी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित