भदोही , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को हत्या के दोषी अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास व 20 हजार अर्थदंड से दंडित किया है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवेश तिवारी ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में बंशराज सिंह के लड़के मनीष सिंह (30) की धारदार हथियार से हत्या करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें गांव के ही भुल्लर सिंह उर्फ सूरजभान सिंह (29) को आरोपी को बनाया गया। मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के उपरांत चार्जशीट माननीय न्यायालय में पेश कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित