भदोही , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

पुलिस ने बताया कि रामचंद्रपुर गांव में यश प्रताप सिंह उर्फ शुभम सिंह (17) पुत्र संजय सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतक के पिता और भाई परदेश में रहते हैं, जबकि मां मायके गई हुई थीं। इसी बीच शुभम ने घटना को अंजाम दिया। रात में जब परिजन लौटे और दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां शुभम का शव फंदे से लटकता मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित