भदोही, दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की एक स्थानीय अदालत ने दो बच्चों की हत्या कर शव ईंट भट्ठे पर फेंकने के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को बताया कि विनय कुमार दीक्षित निवासी ग्राम नरोत्तमपुर मोढ़़, थाना भदोही ने चार जुलाई 2024 को कोतवाली में तहरीर देकर सूचित किया था कि उनके घर के पीछे सुरेश यादव निवासी रजपुरा के ईंट भट्ठे पर दो बच्चों का शव उम्र (क्रमशः लगभग चार व छह वर्ष) पड़ा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज का विवेचना शुरू कर दी थी। प्रकरण की जांच, साक्ष्यों को एकत्रित करने के दौरान अभियुक्त कीर्ति उर्फ लक्ष्मण का नाम प्रकाश में आने पर धारा-103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तहत धाराएं बढ़ाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित