भदोही , दिसंबर 11 -- उत्तर रेलवे में वाराणसी-जंधई रेलखंड के भदोही रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित पकरी रेलवे फाटक पर बुधवार की रात एक व्यक्ति की जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने बताया कि हादसा बीती रात लगभग 9:00 बजे हुआ। जब 55 वर्षीय व्यक्ति बंद फाटक को पैदल पार करने का प्रयास कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फाटक बंद होने के बावजूद मृतक पटरियांं पार कर रहा था। गेटमैन ने उसे कई बार रुकने की चेतावनी दी। लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी। जिसके परिणाम स्वरूप वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित