भदोही , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात मेडिकल क्लिनिक संचालक की चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के धसकरी गांव स्थित लबे सड़क पर कमलाकांत दुबे की मेडिकल क्लिनिक है। बुधवार की रात में लगभग 10 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे कि पीछे से एक चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। जिससे कमलाकांत दुबे गंभीर रूप घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
एएसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि गाड़ी जिससे टक्कर मारी गई थी वह अर्टिगा वाहन है। जिसका स्वामी सुजीत है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि हत्या की नियत से गाड़ी द्वारा जोरदार टक्कर मारी गई है। परिजनों ने जानबूझकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। जिसपर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि अन्य अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित