भदोही , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट तथा थाना सुरियावां की पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग एक करोड़ एमडीएम दवा बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एएनटीएफ की लखनऊ व कानपुर तथा सुरियावां थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एमडीएम तस्कर विजय कुमार दुबे ग्राम महजूदा, थाना सुरियावां को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 01.010 किलोग्राम अवैध मतिभ्रमकारी उत्तेजक दवा एमडीएमए बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रूपए बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित