जयपुर , दिसंबर 11 -- राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को जयपुर में 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

श्री शर्मा हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से इन रथों को हरी झंडी दिखायेंगे। इनके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, दो वर्षों की विकास उपलब्धियों तथा नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो माध्यमों से आमजन तक सहज और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएगी।

इस दौरान राज्य सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल, क्रियान्वित योजनाओं, प्रमुख उपलब्धियों तथा विकास की दिशा में उठाए गए सार्थक कदमों, राज्य में आधारभूत संरचना, विकास, सामाजिक सुरक्षा तंत्र, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार, महिला एवं युवा सशक्तिकरण, कृषि उन्नयन, औद्योगिक प्रगति तथा सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम हैं, बल्कि सरकार और जनता के बीच उत्तरदायी संवाद को और अधिक मजबूत बनाता है। विकास रथों की यह यात्रा राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन-जागरूकता उत्पन्न करेगी तथा विभिन्न योजनाओं और पहलों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित