जयपुर , जनवरी 10 -- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां स्वागत किया।

श्री शाह के राजस्थान दौरे में जयपुर आने पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और इस दौरान उनसे प्रदेश के विकास से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इससे पहले श्री शाह ने पूर्वाह्न में जोधपुर में माहेश्वरी वैश्विक सम्मेलन में भाग लिया और उसके बाद जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में कांस्टेबल नव नियुक्ति समारोह में भाग लिया।

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी श्री शर्मा की मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात हुई और उन्होंने श्री गोयल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश में निवेश, उद्योग एवं निर्यात से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित