जयपुर , दिसंबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यहां भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम शामिल हुए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

श्री शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी श्री वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित