भरतपुर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सपरिवार डीग स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और इसके बाद गोवर्धन पर्वत की लगभग 21 किलोमीटर की सप्तकोसीय परिक्रमा पूरी की।

श्री शर्मा ने सामान्य श्रद्धालु की तरह 'पांच दंडवती' (साष्टांग प्रणाम) लगाकर ब्रज की पावन धरा पर आराध्य देव गोवर्धन गिरिराजजी महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा प्रारंभ की। इस दौरान उन्होंने मुखारविंद, मानसी गंगा एवं दानघाटी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

परिक्रमा के दौरान श्री शर्मा का जगह-जगह स्थानीय नागरिकों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पूरा परिक्रमा मार्ग 'बोलो गिरिराज महाराज की जय' के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

इससे पहले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पूंछरी का लौठा स्थित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री की अगवानी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित