जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा एवं अस्थि रोग संस्थान के न्यूरोसर्जरी आईसीयू-प्रथम में आग लग जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दुःख की इस घड़ी में सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी हैं। श्री शर्मा हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों से मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री शर्मा ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सकों एवं अधिकारियों को प्रभावितों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिजनों के साथ खड़ी हैं तथा सरकार उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करायेगी। श्री शर्मा ने मरीजों की सुरक्षा, उपचार और प्रभावितों की देखभाल राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस हादसे की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति आग लगने के कारण, दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की व्यवस्था सहित भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित